Thursday, May 27, 2021

कुछ सवाल

🔔🔔🔔🔔🔔
👉🏼 सब विद्या में श्रेष्ठ विद्या कौन सी है ❓
🔔 कृष्ण भक्ति ही सबसे बड़ी विद्या है 🔔
👉🏼 सबसे बड़ी कीर्ति क्या है ❓
🔔 कृष्ण प्रेम में डूबा एक भक्त, इस कल्मष भरे युग में एक कृष्ण भक्त होना ही सबसे बड़ी कीर्ति है 🔔
👉🏼 सबसे बड़ी सम्पत्ति क्या है ❓
🔔 श्री राधाकृष्ण कृपा को पाना ही इस संसार की सबसे बड़ी सम्पत्ति है 🔔
👉🏼 सबसे बड़ा दुःख क्या है ❓
🔔 कृष्ण भक्त अर्थात वैष्णवों का संग छूटना ही इस संसार का सबसे बड़ा दुःख है 🔔
👉🏼 सबसे बड़ी मुक्ति क्या है ❓
🔔 कृष्णप्रेम में डूबकर इस संसार से वैराग्य प्राप्त करना ही सबसे बड़ी मुक्ति है 🔔
👉🏼 भजन/कविता क्या है ❓
🔔 श्री राधाकृष्ण के प्रेम लीला को गाना ही भजन और कविता है 🔔
👉🏼 सबसे बड़ा श्रेय क्या है ❓
🔔 कृष्ण भक्तों को मिलाना ही सबसे बड़ा श्रेय है 🔔
👉🏼 स्मरण करने योग्य बातें क्या है ❓
🔔 कृष्ण का नाम उनका रूप, गुण एवं लीला का स्मरण ही सबसे उत्तम स्मरण के योग्य है 🔔
👉🏼 ध्यान में रखने योग्य बातें क्या है ❓
🔔 श्री राधाकृष्ण के चरणकमलों का ध्यान ही सर्वोत्तम ध्यान में रखने योग्य है 🔔
👉🏼 सबसे उत्तम रहने योग्य स्थान क्या है ❓
🔔 श्री वृन्दावन धाम ही सबसे उत्तम रहने योग्य स्थान है 🔔
👉🏼 श्रवण करने योग्य सबसे उत्तम बातें क्या है ❓
🔔 श्री राधाकृष्ण की लीलाओं का श्रवण ही सबसे उत्तम है 🔔
👉🏼 सबसे उत्तम आराध्य ❓
🔔 श्री राधाकृष्ण को हृदय में विराजना ही सर्वोत्तम है 🔔
👉🏼 सबसे बड़ी मुक्ति क्या है ❓
🔔 कृष्ण का नाम स्मरण करते हुए अपने शरीर का त्याग करना 🔔
*┅━❀꧁꧂❀━┅*
*कान्हा...... तुम दूर हो मगर दिल में ये एहसास होता है, कोई है जो हर पल दिल के पास होता है, याद तो सब की आती है मगर, तुम्हारी याद का एहसास ही कुछ ख़ास होता है …*

No comments:

Post a Comment