Friday, June 18, 2021

निर्जला एकादशी

21 जून को आनेवाली सबसे पावन और पवित्र निर्जला एकादशी के व्रत की विधि

- निर्जला एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद भगवान कृष्ण की पूजा आरती करें, अधिक से अधिक हरे कृष्ण महामंत्र का जप करें, भगवद गीता, श्रीमद भागवतम का श्रवण करें, अध्ययन करें और यथाशक्ति दान करें | 
- पुरे दिन निर्जल और निराहार रहें | 
- द्वादशी के दिन सूर्योदय के बाद पारण समय के अनुसार जल ग्रहण करके इस व्रत का समापन करें | 
- यदि आप शारीरिक रूप से अस्वस्थ हैं तो कृपया अपने डॉक्टर द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। 
- यदि आप निर्जल व्रत रखने में असमर्थ हैं तो सामान्य एकादशीयों की तरह भी व्रत रख सकते है।
- इस तरह जो भी यह पवित्र एकादशी व्रत करता है, वह समस्त पापों से मुक्त होकर मोक्ष के योग्य बनता है।
वर्ष में केवल एक बार आने वाले इस सुअवसर का लाभ उठायें, व्रत अवश्य रखें।

.
.
.
#IskconYDID #iskcon #ekdashi #Nirjalaekadashi  #Devotion #PandavaNirjalaEkadASHI
#OnlinePoojaOnEkadashi #OnlinePoojaForNirjalaEkadashi 
 #iskcontemple #harekrishna #lordkrishna #srilaprabhupada #bhakti #swamiprabhupada #krishna #krishnaconsciousness #radhakrishna #krsna #iskcondelhi #vedas #bhagavadgita

No comments:

Post a Comment