Sunday, November 14, 2021

Abanika Majhe Dekha Dona Bhai

Vrindavan Das Thakurhas written this song “Abanika Majhe Dekha Dona Bhai”. In this song, Vrindavan Das Thakur sings the glories of Lord Chaitanya and Lord Nityananda.
(1)
abanika majhe dekha dona bha-i
aparupa rupa goracanda nita-i
(2)
hena padma jini duhum mukha chata
tahe parakasala prema-ghata
(3)
ghana candane duhum anga bhari
bhuja-yuga tuli dohe bala hari
(4)
nama sankirtana karala prakasa
guna ga-oye brndabana dasa

TRANSLATION

1) Look at Lord Gauracandra and Lord Nitai, the two brothers who have descended to this earth, two brothers whose forms are wonderful and glorious!
2) The glory of Their faces defeats the lotus flowers. They are effulgent with the glory of ecstatic spiritual love.
3) Their limbs are anointed with sandal paste. Raising Their arms, They chant, “Hari!”
4) In this way They manifest the nama-sankirtana movement, the movement of chanting the holy names. Vrndavana dasa thus sings Their glories.

तुलसी चयन ।

* तुलसी चयन विवेचन *

एक मत के अनुसार-

* एकादशी तिथि को तुलसी चयन वर्जित नहीं है । कर सकते हैं ।

* तुलसी भी एकादशी व्रत रखती हैं; अतः द्वादशी को दौर्बल्य होता है ।
* कुछ वैष्णवों का भाव है कि यदि द्वादशी तिथि को व्रत हो तो त्रयोदशी को नहीं चयन करें ।

* ऐसा भी आदेश है कि श्रीकृष्ण सेवा हेतु यदि प्रतिदिन तुलसी चयन का पक्का नियम ही हो, किसी साधक का तो द्वादशी हो या कुछ भी- तुलसी चयन कर सकते हैं.

* जल देने में कोई भी दिन निषिद्ध नहीं है । रोज दे सकते हैं ।

* तुलसी चयन दोपहर 12 बजे से पूर्व ही करना चाहिए । भगवान के वचन हैं कि उसके बाद जो चयन करता है, वह मेरे सिर पर डण्डे मारता है।

* किसी भी हाल में द्वादशी को तुलसी चयन नहीं करना। 

* उपासना या साधन भक्ति में विधि एवं भाव दो मार्ग हैं । अपने स्तर, आत्म विश्वास, गुरु आदेश परम्परा के अनुसार कोई एक विकल्प निश्चिंत होकर चुन लेना चाहिये ।

* मुख्य है *  
भाव पूर्वक सेवा या भजन!
भाव दृढ़ होने पर विधि छूट जाती है और विधि पालन से भाव आता है. अपना अपना स्तर से निर्णय लीजिये।

जय श्री राधे । जय निताई
समस्त वैष्णव जन को दासाभास का प्रणाम

Wednesday, November 3, 2021

Abhidheyadhideva Pranama

divyad-vrindaranya-kalpa-drumadhah
srimad-ratnagara-simhasana-sthau
srimad-radha-srila-govinda-devau
preshthalibhih sevyamanau smarami


In a temple of jewels in Vrindavana, underneath a desire tree, Sri Sri Radha-Govinda, served by Their most confidential associates, sit upon an effulgent throne. I offer my most humble obeisances unto Them.